Looking For Anything Specific?

ads header

Blogger Blog Ki Post Me Social Media Share Button Kaise Add Kare

      

Blogger Blog Ki Post Me Social Media Share Button Kaise Add Kare

Blogger Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare-अगर आप एक blogger है और आप अपने ब्लॉग की post में शेयर बटन add करना चाहते है तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट हम आपको बहुत आसान तरीका बताने वाले है जिससे आपको अगर कोडिंग का ज्यादा ज्ञान नही है तो भी आप अपने blogspot ब्लॉग में social media share button add कर सकते है

social media share button for blogger

 

Social Media Share Button Add Krne Ka Profit Kya Hai 

अगर बात करे की ब्लॉग में social media share button add करने के फायदे क्या है तो दोस्तों इससे आपको बहुत सारे fayde होते है अगर मान लीजिये आप अपने ब्लॉग में कोई भी पोस्ट publish करते है जो की visiter को पसन्द आ जाती है और वो उसे whatsapp में शेयर करना चाहता है और आपने यदि अपने ब्लॉग में whatsapp share button add कर रखा है तो वो आपकी पोस्ट को बहुत ही आसानी से whatsapp में शेयर कर सकता है या फिर वो किसी अन्य social media प्लेटफार्म जैसे की facebook ,pinterest ,twitter ,reddit इत्यादि में भी आपके पोस्ट को शेयर कर सकते है जिससे आपको अपने ब्लॉग की traffic बढ़ाने में बहुत जायदा मदद मिल जाती है और लोगो तक आपके ब्लॉग की पोस्ट पहुच जाती है जिससे आपके ब्लॉग के बारे में दुसरे visiter को भी पता चलता है जिससे लोग आपके ब्लॉग में विजिट करने लग जाते है और अगर एक शब्द में कहे तो आपको traffic बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है 

Blog Me Social Media Share Button Kaise Add Kare-

अब दोस्तों यहाँ पर में आपको बहुत ही आसन तरीके से समझाने वाला हु जिससे आप अपने blogger ब्लॉग में social media शेयर बटन add कर सकते है तो आप सभी step को सही से समझने के बाद ही अपने ब्लॉग में social media शेयर बटन add करे ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत ना आये और आप आराम से अपने ब्लॉग में share button add कर सके तो चलिए सीखते है-

1. सबसे पहले दोस्तों आपको addthis.com इस साईट में जाना है उसके बाद आपको इसमें Share Buttons  वाला आप्शन मिलेगा उसके ठीक निचे get started वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है 

Blogger blog me share button kaise add kare

2. get satrted पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें singup करने की जरूरत पड़ेगी तो आप यहाँ पर सबसे पहले अपना email id fill करेंगे,फिर आपको password इंटर करना है और फिर वापस वो ही password इंटर करना है password आप अपनी मर्जी से कोई रख सकते है ,उसके बाद आपको अपना country सेलेक्ट करना है ,फिर आपको monthly pageviews का आप्शन मिलेगा तो आप इसे ऐसे रहने दे,उसके बाद आप अगर इनके नये product की notification पाना चाहते है तो टिक करे नही तो रहने दे ,उसके बाद आपको captacha वेरीफाई करना है उसके बाद Lets get started पर क्लिक कर देना है 

Blogger blog me share button kaise add kare

3.उसके बाद आपको share button का stayle सेलेक्ट करना है यानि की आप अपने ब्लॉग में शेयर बटन को कैसे दिखाना चाहते है तो आप उस type का tool select कर सकते है तो में यहाँ पर floating share button select कर रहा हु उसके बाद continue पर क्लिक कर देना है 

Blogger blog me share button kaise add kare

4. Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने next पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको Sharing Services का option मिलेगा उसके निचे आपको दो आप्शन मिलते है जिनमे से हमे second आप्शन सेलेक्ट करना है उसके आप अपनी इच्छा से जो भी शेयर बटन रखना चाहते है वो select कर सकते है उसके बाद आपको activate tool पर क्लिक कर देना है 

Blogger blog me share button kaise add kare

5. Activate tools  क्लिक करने के बाद आपके सामने शेयर बटन का एक कोड आएगा तो आप सबसे पहले उस कोड को कॉपी कर लीजिये

Blogger blog me share button kaise add kare

6. कोड को कॉपी करने के बाद आपको blogger.com पर जाना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है ब्लॉग में लॉग इन करने के बाद आप blog के डैशबोर्ड में जायेंगे तो यहाँ पर आपको theme  का आप्शन मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने edit html का आप्शन आएगा तो फिर आप उस पर क्लिक करेंगे 

Blogger blog me share buuton kaise add kare

7.edit html पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके theme की coding ओपन हो जाएगा तो यहाँ पर सबसे पहले आपको कोडिंग में कही पर भी एक क्लिक करना है उसके बाद आप keyboard में ctrl+f प्रेस करेंगे उसके बाद आपको सर्च का आप्शन मिलेगा तो आप यहाँ पर </body> सर्च करेंगे जब आपको कोडिंग में </body> मिल जाए तो आपने जो कोड कॉपी किया था उस कोड को इसके ठीक उपर paste कर देना है उसके बाद आप save theme पर क्लिक करके थीम को सेव कर लीजिये 

Blogger blog me share buuton kaise add kare

बधाई हो आप अपने ब्लॉग में सफलतापुर्वक सोशल मिडिया शेयर बटन add कर चुके है 

उम्मीद करता हु आप सभी को ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा और आपके लिए इस पोस्ट में दी गयी जानकारी उपयोगी रही होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमे कमेंट करके के जरुर बताना और आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में लिख सकते है और अगर आपको हमारा ब्लॉग उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करना

Post a Comment

0 Comments